Pages

Tuesday, August 14, 2012

देशभक्तों को खाना पानी नहीं, कसाब को बिरगानीः रामदेव



रामदेव ने की देशवासियों से दिल्ली पहुंचने की अपील

खाना पानी मांगते रहे आंदोलनकारी, सरकार के कानों पर नहीं रैंगी जूं
सचिन धीमान
नई दिल्ली (अलर्ट न्यूज)। रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर कूच करने के साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा बाबा रामदेव को उनके लाखों समर्थकांे के साथ की गई गिरफ्तारी के बाद रिहाई के बावजूद भी रामदेव ने अम्बेडकर ग्राउंड में अपना अनशन जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा रामदेव व उनके समर्थकों सेे घर जाने की बात कही जा रही है लेकिन रामदेव अपने आंदोनकारियों के लिए खाना पानी की व्यस्था करने की मांग की। जिसे पूरा न करने पर रामदेव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देशभक्तों को खाना पानी नहीं कसाब को बिरगानी दे रही है सरकार। रामदेव ने देशवासियों से भारी संख्या में दिल्ली पहुंचकर आंदोलन में भाग लेने की अपील की। 
रामदेव को रिहाई देने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनसे व उनके समर्थकों से आंदोलन खत्म कर घर जाने का आहवान किया लेकिन बाबा रामदेव दिल्ली के अम्बेडकर ग्राउंड में ही अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। बाबा रामदेव से दिल्ली पुलिस आंदोलन खत्म कर घर जाने की बात कह रही है लेकिन रामदेव आंदोलन खत्म नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह तभी अपना अनशन तोडेंगे जब पुलिस उनके अनशन कर रहे आंदोलन कारियों को खाना देगी। लेकिन दिल्ली पुलिस देर रात तक रामदेव के समर्थन में अनशन कर रहे आंदोलनकारियों के लिए खाने की व्यवस्था नहीं कर पायी। इस पर बाबा रामदेव ने अपना आंदोलन वहीं शुरू कर आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की केन्द्र सरकार के लिए देशभक्तों के लिए 20-25 हजार रूपये के खाने की व्यवस्था करने नहीं कर पा रही है जबकि केन्द्र सरकार देशद्रोहियों व आतंकवादियों पर 20-25 करोड रूपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देशभक्तों के लिए 20-25 हजार रूपये के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं कर पाती है परंतु कसाब के लिए रोज बिरगानी मंगाई जाती है। उन्होंने आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्या हम देशद्रोही या आतंकवादी जो हम यहां से जारे हम तो देशभक्त है इसलिए हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। सरकार पर देशभक्त आंदोलनकारियोे लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं की गयी है। वहीं आंदोलनकारी देर रात तक सरकार से खाना मांगते रहे। आंदोलनकारी बाबा रामदेव के साथ अम्बेडकर ग्राउंड में ही सरकार से पानी दो खाना दो की मांग करते रहे लेकिन सरकार के कानो तक कोई जूं नहीं चली। बाबा रामदेव ने रात भर अम्बेडकर ग्राउंड में ही रात गुजारने का निर्णय लेते हुए आंदोलन जारी कर रखा है। रामदेव ने देशवासियों से भारी संख्या में सुबह तक दिल्ली पहुंचकर आंदोलन में भाग लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ बुगुल बजाने की अपील की है। देशवासी भी भारी संख्या में अनशन में भाग लेने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने लगे है। 

No comments:

Post a Comment