मुम्बई | अभिनेत्री बिपाशा बसु यह स्वीकार करती हैं कि उन्होंने फिल्म 'राज 3' में सबसे बेहतरीन अभिनय किया है। बिपाशा ने कहा, "मैंने करियर का अब तक का सबसे अच्छा अभिनय किया है और मुझे नहीं लगता कि मैं आगे इससे बेहतर कर पाउंगी।" "हर दिन संघर्षपूर्ण था, मैं भावनात्मक रूप से बुझ गई थी, थक गई थी। मैं इसे जल्द खत्म करना चाहती थी कि क्योंकि यह मुझे बहुत परेशान कर रहा था। फिल्म 'राज 3' के जरिए बिपाशा पहली बार अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। बिपाशा का कहना है कि फिल्म के सेट पर जहां हर कोई काफी दबाव में नजर आता था वहीं इमरान बिल्कुल निश्चिंत रहते थे। काला जादू पर आधारित यह फिल्म सात सितम्बर को प्रदर्शित होगी।Sunday, August 26, 2012
राज 3 में दिखेगा बिपाशा का बेहतरीन अभिनय
मुम्बई | अभिनेत्री बिपाशा बसु यह स्वीकार करती हैं कि उन्होंने फिल्म 'राज 3' में सबसे बेहतरीन अभिनय किया है। बिपाशा ने कहा, "मैंने करियर का अब तक का सबसे अच्छा अभिनय किया है और मुझे नहीं लगता कि मैं आगे इससे बेहतर कर पाउंगी।" "हर दिन संघर्षपूर्ण था, मैं भावनात्मक रूप से बुझ गई थी, थक गई थी। मैं इसे जल्द खत्म करना चाहती थी कि क्योंकि यह मुझे बहुत परेशान कर रहा था। फिल्म 'राज 3' के जरिए बिपाशा पहली बार अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। बिपाशा का कहना है कि फिल्म के सेट पर जहां हर कोई काफी दबाव में नजर आता था वहीं इमरान बिल्कुल निश्चिंत रहते थे। काला जादू पर आधारित यह फिल्म सात सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment