Pages

Tuesday, February 5, 2013

भारतीय महिलाएं भी चलाएंगी हार्ले डेविडसन

नई दिल्ली : अमेरिका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अब इंडियन मार्केट में नाम कमाने के बाद भारतीय महिलाओं पर फोकस कर रही है.
दुनियाभर में बाइक राइडिंग के लिए महिलाओं के बढ़ते रुझान के बाद कंपनी भारतीय महिलाओं को भी अपने संभावित ग्राहकों के रूप में देख रही है.
हार्ले डेविडसन के क्रिएटिव डायरेक्टर करेन डेविडसन ने हाल ही में मीडिया को बताया, 'महिलाओं का बाइक राइडिंग करना आम बात हो गई है, मैं भी ऐसा कर चुकी हूं.'
करेन के अनुसार अमेरिका में धीरे-धीरे बाइक का रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से बेची जाने वाली नई बाइक्स में 12 फीसदी महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड होती है.
करेव कहती हैं कि अब पहले जैसा जमाना नहीं रहा है, अब महिलाएं राजनीति और खेल समेत सभी क्षेत्रों में हिस्सा ले रही हैं.
sabhar shri news.com

2 comments:

  1. पर भैया जी पैट्रोल कहाँ से आएगा ???

    ब्लॉग बुलेटिन: ताकि आपकी गैस न निकले - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete