Pages

Sunday, February 10, 2013

छात्राएं सीखेंगी कराटे के गुर, छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नगरपालिका, परिषद में पिछले एक माह से कराटे प्रशिक्षक वेदप्रकाश शर्मा द्वारा युवतियों व महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण चल रहा है। कराटे शिविर में प्रशिक्षार्थियों द्वारा मार्शल कराटे की विभिन्न कलाएं सीखी गयी है। चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद सहित नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में भी मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें दोपहर साढे़ बारह बजे से डेढ़ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नगरपालिका कन्या इंटर कालेज में सैंकड़ो छात्राएं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही हैं। पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि आज के परिवेश में युवतियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के दृष्टिकोण से आत्म निर्भर बनाया जाना आवश्यक है, जिससे वह स्वयं अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक है, जिससे वह स्वंय अपनी आत्मरक्षा के साथ साथ स्वाभिमानी एवं स्वावलम्बी बन सकें तथा अपने प्राप्त प्रशिक्षण से अपने आसपास के क्षेत्र में इच्छुक युवतियों एवं महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर सके। पालिका के शिविर में प्रशिक्षित युवतियों द्वारा विगत दिवसों में पहली घटना महावीर चौक से प्रकाश चौक के मध्य तथा दूसरी घटना शिवचौक पर छेड़छाड़ के विरोध में अपनी कला कौशल का जो प्रदर्शन किया गया है उसकी नगर में प्रशंसा की जा रही है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षित युवतियों एवं महिलाओं से यही अपेक्षा है कि वे समाज में फैली इस गंदगी का सकारात्मक विरोध करते हुए आगे आयें जिससे समाज में उनकी अलग पहचान बन सके। प्रशिक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ जैसी बुराई के खात्मे के लिए वे प्रशिक्षण दे रहे हैं। वेदप्रकाश शर्मा द्वारा हजारों युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या आरिफा नकवी, शशिबाला अग्रवाल क्रीडा प्रवक्ता एवं समस्त शिक्षिकाओं के अतिरिक्त अशोक अग्रवाल, पूरणचंद, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment