Pages

Sunday, February 17, 2013

विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि मेरठ से टपरी सहारनपुर के बीच जल्द से जल्द डबल लाईन का कार्य पूरा करवाया जाये। सुबह दिल्ली से अमृतसर को जोड़ने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। मेरठ मुजफ्फरनगर प्रतिदिन सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाये। मुजफ्फरनगर से लखनऊ के लिए केवल एक ट्रेन नौचंदी लिंक एक्सप्रेस है जिसमें बहुत ज्यादा भीड रहती है। जबकि सहारनपुर से रूडकी, नजीबाबाद होते हुए कई ट्रेने है। यदि आप लखनऊ चडीगढ ट्रेन नम्बर 12231, (12232) को वाया मेरठ मुजफ्रपफरनगर सहारनपुर होते हुए चला दे तो यात्रियों को बहुत ज्यादा सुविधा हो जायेगी। इंदौर-अमृतसर ट्रेन नम्बर 19325 को दिल्ली वाया मेरठ-मुजफ्फरनगर सहारनपुर को प्रतिदिन चलाया जाये क्योंकि वह सप्ताह में केवल एक दिन चलती है। इस दौरान राकेश त्यागी, स. बलविन्दर सिंह, प्रमोद जैन, अमित गुप्ता, मौ. दानिश कुरैशी, जयवीर, जमीर, पवन अग्रवाल, शिवकुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment