Pages

Wednesday, February 13, 2013

फर्जीवाड़े के मामले में मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले चाचा भतीजे के खिलाफ पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव खानजहांपुर निवासी अजय कुमार गर्ग पुत्र नरेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मौहल्ला आनंदपुरी निवासी जगमोहन पुत्र मुरलीराम व उसके भतीजे अमित पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए उससे कहा था कि वह उसे बैंक से लोन दिलाकर उसे कारोबार में इजाफा करा देगा और उसके कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिये थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर में ही उसने प्रिटिंग प्रेस लगा रखी है तथा उसे कुछ मशीनों की जरूरत थी तथा आरोपियों का उसके यहां आना जाना था। उन्होंने कोरे कागज पर पफर्जी तरीके से हस्ताक्षर करा लिये थे और उसे शाखा दधेडू पंजाब नेशनल बैंक से कर दिलवा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में उक्त लोगों ने उसके नाम से साढे़ बारह लाख रूपये लोन ले लिया और उसे एक रूपया भी नहीं दिया। इस बारे में जब उसको पता लगा तो उसने उनसे पैसों की मांग की। आरोपी चाचा भतीजे ने उसे पैसा न लौटाने के साथ साथ उसे जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की थी। इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

No comments:

Post a Comment