Pages

Sunday, January 6, 2013

बढ़ते अपराधों पर एसएसपी ने लगाई फटकार

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एसएसपी डा. बीबी सिंह ने पुलिस लाइन में स्थित मनोरंजन कक्ष में जनपद के थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर अपराध समीक्षा की और बढ़ते अपराधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद एसएसपी ने सर्दी में सडकों व आबादी में गश्त बढ़ाने व विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। एसएसपी डा. बीरेंद्र बहादुर सिंह ने कई थाना प्रभारियों को अपराध रोकने में विफल रहने पर कड़ी फटकार लगाई और उन्हें चेतावनी देते हुए अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये। एसएसपी पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
एसएसपी ने हाल फिलहाल हुई लूट, डकैती व हत्याओं की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन घटनाओं के शीघ्र खुलासे व पुलिस को गश्त बढ़ाने व नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं के निस्तारण और सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि सर्दी व कोहरे का लाभ उठाकर बदमाश वारदात कर सकते हैं इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने बाजारों में गश्त बढाने और धर्मिक स्थलों की निगरानी व सार्वजनिक स्थलों पर नियमित चैकिंग के निर्देश पुलिस को दिये। बैठक में एसपी सिटी, सीओ सिटी, जनपद के अन्य पुलिस उपाधीक्षक व समस्त थाना प्रभारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment