Pages

Saturday, January 5, 2013

स्वयंसेवको ने चलाया साक्षरता अभियान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सनातन धर्म महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन जागरूकता दिवस की कड़ी में साक्षरता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने लोगों को साक्षरता का महत्व समझाया और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि लोकतंत्र की सफलता की पहली सीढ़ी साक्षर समाज का होना है। स्वयं सेवको ने साक्षरता के महत्व पर अपने विचारों में कहा कि ढाई अक्षर प्रेम के बोकर गया, रूढ़ियोें को मारकर ठोकर गया।
राजकुमार, रवि, पंकज आदि स्वयंसेवकों ने साक्षरता के महत्व को बताते हुए संकल्प लिया कि जन जन को जगाना है अनपढ़ को पढ़ाना है। रीतिका ने स्त्री शिक्षा पर कहा कि जो बहनें शिक्षित नहीं हैं उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना व संगठित करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
कालेज प्राचार्य डा. दिनेेश कुमार, डा. एसपी अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, सुखपाल, अमरीश कुमार, डीके जैन, अंजुल भूषण, राजीव कुमार, शरद कुमार गुप व सुरेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment