Pages

Friday, January 11, 2013

गैंग रेप की शिकार युवती के समर्थन में उतरा स्वर्णकार समाज

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा का प्रतिनिधि मंडल महासभा के मुख्य संयोजक दीपक वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ एसएसपी कार्यालय प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। जिसमें स्वर्णकार समाज पर हो रहे उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से अवगत कराते हुए उनको समाप्त कराये जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि गत दिवस स्वर्णकार समाज की एक किशोरी के साथ जो गैंगरेप की घटना घटित हुई जिससे समाज में भारी रोष है। उन्होंने मांग की कि जो अपराधी इस जघन्य कांड में लिप्त है उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाये तथा जो फरार अपराधी हैं उनकी चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करें तथा घटना में लिप्त गाड़ी, ट्यूबवैल पर मौजूद अपराधी व उसकी बंदूक तत्काल बरामद कराये जायंे तथा बंदूक का लाईसंेस व लाईसेंसी व्यक्ति के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही हो तथा किशोरी के साथ हुए गैंगरेप की धाराएं लगनी चाहिए जिससे अपराधियों की कड़ी सजा मिल सके। पुलिस प्रशासन पर किसी भी प्रकार से या किसी भी राजनीतिक दल का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि किशोरी के साथ हुए गैंग रेप में गिरफ्तारी नहीं होती तो स्वर्णकार समाज के लोगों के प्रतिष्ठान भी बंद करवाये जायेंगे तथा धरने व प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे। फरार अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। स्वर्णकार समाज के व्यापारियों पर जनपद में पिछले कापफी समय से लूटपाट की घटनाओं जैसे सिसौली में स्वर्णकार व्यापारी से लूट हुई, शाहपुर के व्यापारी से लूट हुई, शामली में हुई लूट जैसे गंभीर अपराधों पर पुलिस ने कोई लूट का खुलासा नहीं किया तथा अपराधियों से साज खाकर ढ़िलाई बरती जा रही है जिसको समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि उपरोक्त हुई लूटों का तत्काल खुलासा हो और उनसे बरामद माल व्यापारियों की वापस दिलवाया जाये। स्वर्णकार समाज के व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में शस्त्र लाईसेंस जारी किये जायें जिससे वे अपने माल जान की सुरक्षा स्वयं कर सके। स्वर्णकार समाज को सुरक्षा प्रदान करवायी जाये। इस दौरान प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा, मोहनलाल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, स्वराज वर्मा, अशोक वर्मा, दीपक वर्मा, राजेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, ऋषि वर्मा, राधे वर्मा, नितिन वर्मा, पुरूषोत्तम वर्मा, सुनील वर्मा, पवन वर्मा, रामबाबू सर्राफ, सतीश वर्मा, सुशील वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राकेश सोनी, राजेश सैनी, राधेलाल, कुदरत सिंह, सतीश वर्मा, अनिल वर्मा, मधुसूदन वर्मा, मनोज वर्मा, ब्रिजेश वर्मा, ऋषभ वर्मा, प्रभात वर्मा, विकास वर्मा एडवोकेट, रामेंद्र वर्मा एडवोकेट, अनिल वर्मा एडवोकेट, सीताराम वर्मा एडवोकेट, रामनिवास वर्मा एडवोकेट, धनप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment