Pages

Wednesday, December 12, 2012

डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दिया धरना, नई पेंशन योजना का पुतला फूंका


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े इंजीनियरों ने सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के जनपद सचिव सुनील कुमार के नेतृत्व में कचहरी में धरना दिया गया। जिसमें उन्होंने मांग की कि नई पेंशन योजना जो कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक के दबाव में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनवरी दो हजार चार व एक अप्रैल दो हजार पांच से लागू की गयी है वह सबके उत्पीडन के विरेाध में है। उक्त नीतियों के विरोध में नई पेंशन योजना का पुतला फूंका तथा धरना दिया गया व प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। नई अंशदायी पेंशन योजना के तहत जितना पैसा कर्मचारी का कटेगा उतना ही पैसा सरकार भी जमा करेगी और इस प्रकार जो पैसा जमा होगा उसे देशी/विदेशी/पूंजीपतियों/बहुराष्ट्रीय निगमों व स्टाक मार्किट के हवाले कर दिया जायेगा। उपरोक्त के लाभ व हानि के आधार पर ही कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन प्राप्त होगी। धरना दे रहे इंजीनियर्स का कहना था कि पेंशन प्राप्त होगी या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है और न ही सरकार कोई गारंटी ले रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन वृद्धावस्था सुरक्षा के सिद्धान्त पर आधरित है। पंेशन योजना ब्रिटिश काल 1920 के प्रारम्भ की गयी थी जिसे वर्तमान सरकार समाप्त कर देना चाहती है जबकि एक बार किसी व्यक्ति के विधयक/सांसद बन जाने पर उन्हें जीवान्त परियन्त पेंशन केा लाभ मिलता रहता है। इसलिए नई पेंशन योजना निरस्त होनी चाहिए। धरने पर इंजी. एमपी सिंह अध्यक्ष सिंचाई विभाग, इंजी. एसपी सिंह जनपद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, इंजी. वीके गुप्ता, इंजी. कुलभूषण कुमार, इंजी. रविन्द्र सिंह, इंजी. कपिल कुमार, इंजी. कृष्ण कुमार, इंजी. राजेश कुमार, इंजी. डीके अग्रवाल, इंजी. घनश्याम दास, पंकज कश्यप. रविनन्दन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment