Pages

Wednesday, December 12, 2012

ग्रामीणों ने गन्ना अधिकारियों को बंधक बनाया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गन्ना भुगतान की पर्चियां न आने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गन्ना अधिकारियों को बंधक बना लिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची कोतवाली पुलिस ने गुस्साए किसानों को किसी प्रकार समझा बुझाकर मामला शान्त कराया तथा अधिकारियों को बंधन मुक्त कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना में आज सुबह उस समय अच्छा खासा हंगामा हो गया जब गांव मंे स्थित सरकारी गन्ना क्रय केन्द्र पर पहंुचे। गन्ना अधिकारियों को ग्रामीणांे के विरोध का सामना करना पड़ा। गन्ना किसानों का आरोप था कि मिल प्रशासन द्वारा उन्हें गन्ना भुगतान की पर्चियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं तो ऐसी स्थिति में वे अपने गन्ने का भुगतान कैसे प्राप्त करेंगे। मिल द्वारा भुगतान में देरी करने से उन्हें आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। मामले की सूचना पर मौके पर पहंुचे शहर कोतवाल सत्यपाल सिंह ने गुस्साए ग्रामीणांे को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया तथा गन्ना अधिकारियों कोे बंधन मुक्त कराया।

No comments:

Post a Comment