केजरीवाल ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
शनिवार को अनशन के आठवें दिन आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुबह 10 बजे के करीब जूस पिला कर असीम और आलोक दीक्षित का अनशन तुड़वाया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार को तत्काल इस काले कानून को वापस लेना चाहिए.
अनशन टूटा, लड़ाई जारी रहेगी
असीम ने एलान किया कि महज अनशन टूटा है, सरकार जब तक IT ACT की धारा 66-A को वापस नहीं लेती हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment