Pages

Friday, December 7, 2012

पालिका में कामकाज होगा पारदर्शी: ईओ, चेयरमैन ने दो सफाईकर्मी किये निलम्बित


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नगरपालिका परिषद के नवनियुक्त अधिशासी अभियंता मसूद अहमद ने पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान समस्त स्टाफ व सभासदों से परिचय प्राप्त करने के साथ साथ उन्हंे अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि वे केवल कार्य में विश्वास रखते है। पालिकाकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का उचित प्रकार से निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि यदि कार्य के दौरान किसी साथी को अथवा किसी कर्मचारी को कहीं कोई समस्या आती है तो वह उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यो का समय पर पालन होना तथा शासन द्वारा निर्गत सभी योजनाओं का शत प्रतिशत पालन किया जाये तथा आम जन की शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण हो।
नगरपालिका के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि उन्हें भी कार्य में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली को बढ़ावा दिये जाने की बात कही तथा कहा कि जिन लोगों पर पालिका का किसी प्रकार का टैक्स बकाया है वे उसे यथाशीघ्र ही जमा कराये। उन्होंने दो सफाईकर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पैंड कर दिया तथा जेई सुनील सिंघल को कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर लताड़ पिलाई। एटूजेड कम्पनी के खिलाफ कूडा न उठाने के सम्बन्ध में सभी सभासदों ने एटूजेड कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी की तथा चेयरमैन व अधिशासी अभियंता से जल्द ही उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक के दौरान चेयरमैन पंकज अग्रवाल, नवागंतुक ईओ मसूद अहमद, जेई सुनील सिंघल, स्टेनो गोपाल त्यागी, वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार तथा सभासद भूपेंद्र यादव, विवेक गर्ग, विपिन कुमार, शौकत अंसारी, दिलशाद आदि सभासद मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment