Pages

Friday, February 1, 2013

पैंठ उचित स्थान पर लगवाने की मांग, जानसठ के सैंकड़ों नागरिकों ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूल)। कस्बा जानसठ के सैकडों ग्रामीणों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को प्रार्थनापत्र देते हुए मांग की है कि उक्त लोग पैंठ में अपनी छोटी छोटी दुकानें सब्जी आदि की लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कस्बा जानसठ में पिछले काफी वर्षाे से बुधवार व रविवार को उक्त पैंठ ब्लॉक वाली रोड पर लगती है तथा वहां पर ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कई बैंक, डीएवी डिग्री कालेज आदि का आने जाने का रास्ता है। जिससे वहा भीड़भाड़ रहती है तथा कस्बा जानसठ के लोगों ने उक्त पैंठ को उक्त जगह से हटवाकर किसी अन्य जगह पर लगवाने की मांग की थी तथा इसी समस्या को लेकर एसडीएम जानसठ ने उक्त पैंठ को मौहल्ला गंज भलेड़ी वाली रोड पर लगवाये जाने के लिए संस्तुति की थी तथा दिसम्बर माह में डीएम को तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसमें गंज मौहल्लें में पैंठ लगाये जाने के लिए मांग की गयी थी तथा एसडीएम व सीओ ने पैदल भ्रमण करके जगह स्थल को देखकर ही पूर्ण रूप से मौहल्ले गंज भलेडी रोड पर पेठ लगाने के आदेश हो गये थे तथा पिछले कई माह से उक्त मौहल्ला गंज भलेडी पेठ लगायी जा रही थी तथा वहां पर पर्याप्त स्थान भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ को देखते हुए उक्त पैंठ दोबारा ब्लॉक वाली रोड पर ही लगवाने लगे हैं। इस पैंठ के लगने से फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गयी है। स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं के साथ असामाजिक लोगों द्वारा छेड़छाड़ व धक्का मुक्की होने के कारण पैंठ में झगड़ा फसाद होने लगा है। नागरिकों ने उक्त पैंठ को फिर से मौहल्ला गंज भलेडी वाली रोड पर लगाये जाने की मांग की। डीएम को ज्ञापन देने वालों में राजबीर सिंह, महेशचन्द शर्मा, धर्मपाल, कपिल कुमार, नरेश, यशपाल, कुलदीप कुमार, पप्पू, भूपेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र महिपाल, योगेन्द्र, सुभाष आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment