Pages

Monday, December 17, 2012

अवैध वसूली करने के चक्कर में एक दूसरे की षिकायत करने पहुंचे दो को डीएम ने दिखाई हवालात, टैम्पू संचालन को लेकर हुई भिडंत

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शामली बस अड्डे से भोपा बस अड्डे तक संचालित होने वाले टैम्पुओं से अवैध वसूली का मामला लगातार चर्चाओं में है। इस मामले मंे उक्त टैम्पू यूनियन की अध्यक्ष बताने वाली कंुती नामक महिला आज डीएम कार्यालय पहंुची और डीएम सुरेन्द्र सिंह को बताया कि खालिद व चार-पांच अन्य युवक अपने आप को कुख्यात माफिया संजीव जीवा का आदमी बताकर टैम्पू चालक यूनियन पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि वह उक्त यूनियन की अध्यक्ष है। जिस समय कुंती डीएम सुरेन्द्र सिंह से बात कर रही थी कि इसी बीच आरोपी खालिद भी डीएम से खालिद की शिकायत करने जा पहंुचा। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने दोनो पक्षांे की बातें सुनने के बाद दोनों को जमकर हड़काया तथा अवैध वसूली के आरोप मंे दोनांे को हवालात की हवा खिलवा दी। डीएम ने टैम्पू चालकों से अवैध वसूली तत्काल बंद करने के आदेश दिये।

No comments:

Post a Comment