
कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से राजधानी लखनऊ में सचिवालय, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, निर्माण निगम, स्वास्थ्य भवन और दूसरे प्रमुख ऑफिसों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. बिल के विरोध में सरकारी कर्मचारी सोमवार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. सूबे के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, कानपुर सहित दूसरे शहरों में कर्मचारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
'सर्वजन हिताय संरक्षण समिति' के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे के मुताबिक आज संसद में आरक्षण सम्बधी बिल को लेकर वोटिंग होनी है. हम सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने मन की आवाज सुनकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि समय रहते इस बिल को वापस नहीं लिया तो आगामी लोकसभा चुनाव में उसे गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे.
बिल का विरोध कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि प्रमोशन में आरक्षण सम्बंधी बिल को वापस लिया जाए. उनका कहना है कि जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment