Pages

Friday, December 7, 2012

लाखों की नकदी समेत चोर गिरोह दबोचा, बंद मकानों को निशाना बनाने वाले थमे

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बंद पडे़ मकानों को चिन्हित कर उनके ताले तो़डकर लाखों की चोरी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना व एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों की नकदी व चोरी किए गए गहने तथा अन्य सामान बरामद किया। गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्य अभी भी पुलिस की पकड से बाहर बताये जा रहे हैं। हालाकि पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास मे मुस्तैदी से लगी हुई है।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डा. बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनके निर्देशन मंे नगर में हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसपी सिटी राजकमल यादव तथा सीओ सिटी संजीव वाजपेयी के नेतृत्व में नई मन्डी पुलिस तथा एसओजी ने संयुक्त रूप से शैंकी-शंकर चोर गिरोह के सरगना शैंकी व उसके साथी शंकर को गिरफ्तार कर लाखों रूपये धनराशि और जेवर बरामद करने मंे सफलता हासिल की है। एसएसपी डा. बीबी सिंह ने बताया कि नई मन्डी इंस्पैक्टर विनोद सिरोही तथा एसओजी प्रभारी सचिन मलिक व एसओजी टीम के अन्य सदस्यांे ने मुखबिर से मिली सूचना पर पचैंडा रोड से शैंकी तथा शंकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख रूपये नकद, चार सोने के कंगन, एक मोटर साईकिल, एक चाकू, एक कड़ा, दो झुमकी, एक अंगूठी सफेद चांदी, दो अंगूठी सोने की, चांदी के सिक्के आदि बरामद किए। पुलिस द्वारा पकडे़ गए बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने ही पिछले समय नई मन्डी थाना क्षेत्र के मौहल्ला घेरखत्ती निवासी पारिजात पेपर मिल के डाइरेक्टर नीरज जैन के घर दीपावली के उपरांत चार लाख रूप्ये नकद तथा लाखों की कीमत के आभूषण चुरा लिए थे। इसके अलावा उक्त बदमाशों ने द्वारिकापुरी मे हुई लाखों की चोरी भी कबूल की। पकडे गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनके गिरोह के सदस्य दिन में बाइकांे पर सवार होकर नगर की कालोनियों का भ्रमण कर ऐसे मकानों को चिन्हित करते थे जिनके दरवाजों पर ताले लटके हों। देर शाम बाद में ऐसे चिन्हित मकानों को देखा जाता था कि उन मकानो पर ताले लगे हैं अथवा गृह स्वामी वापिस आ गए हैं। देर शाम तक जिन मकानों के ताले नहीं खुलते थे तो मान लिया जाता था कि उक्त मकान मालिक शहर से बाहर हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा योजना बनाकर रात्रि लगभग डेढ़ बजे इन चिन्हित मकानों में चोरी कर ली जाती थी। शैंकी-शंकर गिरोह मंे शैंकी, शंकर उर्फ राकेश अग्रवाल, सुल्लो व अस्लाम आदि शामिल हैं। बदमाशों ने बताया कि उनका गिरोह मेरठ, सहारनपुर सहित आसपास के कई जनपदों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सक्रिय सदस्य सुल्लो तथा इस्लाम अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

No comments:

Post a Comment