Pages

Monday, September 17, 2012

IPL में नरेंद्र मोदी की रुचि, 'खास' को दिलाना चाहते हैं नई टीम

 
नई दिल्ली। गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद की हो, इसके लिए व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं। बीसीसीआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मोदी चाहते हैं कि गुजरात के अदानी समूह या अनिल धीरूभाई अंबानी समूह को नई टीम मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियोकॉन और एडीएजी समूह भी अहमदाबाद की टीम खरीदने में रूचि ले रही है।
बीसीसीआई ने शनिवार को डेक्कन चार्जर्स की जगह नई टीम के लिए निविदा आयोजित करने का फैसला किया है। नई टीम के लिए दस शहरों अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, इंदौर, जमशेदपुर, नागपुर, कटक, कानपुर, राजकोट और रांची को चुना गया है। इनमें से किसी एक टीम को आईपीएल में शामिल किया जाएगा।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार आईपीएल की नई टीम का करार अगले पांच वर्षों के लिए करीब 300 करोड़ रुपए का होगा। इसके अलावा नई टीम भी लीग की अन्य आठ टीमों की ही तरह मौजूदा 60 प्रतिशत राजस्व की हकदार होगी। नई टीम को डेक्कन चार्जर्स के खिलाडिय़ों को अगले सत्र के लिए अपनी टीम में चुनने का हक दिया जाएगा।
डेक्कन चार्जर्स के बारे में बीसीसीआई का मानना है कि उसका मामला कोर्ट में है। यदि कोर्ट से डेक्कन को अनुमति मिलती है तो उसे दसवीं टीम के रूप में शामिल किया जाएगा।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment