Pages

Friday, September 28, 2012

फर्जीवाड़े के विरोध में षिवसैनिकों ने किया प्रदर्षन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग को एक व्यापारी के फर्जीवाडे़ के विरोध में ज्ञापन दिया तथा कार्यालय में तालाबंदी की।  इस अवसर पर षिवसेना के मंडल प्रमुख मनोज सैनी ने कहा कि शिवसेना द्वारा गत 7 सितम्बर को जनपद की एक फर्म हरद्वारी लाल मनोहर लाल द्वारा संचालित कुछ फर्जी कम्पनियों के द्वारा उठायी गयी अरबों रूपये की लिमिट की जांच को लेकर ज्ञापन दिया गया था। उक्त विषय में ढरण्म सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर भी जांच कराने की बात कही गयी थी तथा जांच की प्रगति के विषय में एक दो दिन के भीतर जानकारी देने के लिये कहा गया था लेकिन आज तक उक्त विषय में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने उक्त मामले की जांच की मांग की। इस दौरान पूर्व जिला उप प्रमुख पंकज भारव व नगर महासचिव देवेंद्र चौहान ने बिक्री कर अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर ये लोग व्यापारियों को अकारण परेशन होते है वहीं करोडो रूपये की बिक्री कर चोरी के मामले में कुम्भकर्णी नींद सोये हुए हैं। यदि शीघ्र ही अधिकारियों ने अपना रवैया न बदला तो शिवसेना इन्हे अपने तरीके से सबक सिखायेगी। इस मौके पर मंडल प्रमुख मनोज सैनी, पंकज भारद्वाज, देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, शिवकुमार गिरि, कमलदीप, भुवन मिश्रा, नितिन चौधरी, रणसिंह, शैलेंद्र सैनी, बाबूराम, साकेत कश्यप, सोनू सैनी, ललित रूहेला, कन्हैया, जयंत आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment