Pages

Friday, September 28, 2012

कचहरी में घरना दे रहे षिक्षा प्रेरकों को डीएम ने हड़काया

डीम की धमकी पर छोड़ भागे कचहरी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। कचहरी में धरना दे रहे षिक्षा प्रेरकों को नेतागिरी करने पर जमकर हड़काया। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आप लोग षिक्षक हैं आपका काम छात्रो को पढ़ाने का है नेतागिरी करने का नहीं। डीएम से षिक्षा प्रेरकों ने गुहार लगाई कि उनका नवीनीकरण नहीं हो रहा है और उनका सात माह का मानदेय रूका हुआ है। डीएम ने कहा कि रूका हुआ मानदेय दिलवाया जायेगा लेकिन नेतागिरी करने व धरना देने से तुम्हारा नवीनीकरण नहीं होगा। वहीं शिक्षा प्रेरकों का धरनास्थल पर कहना था कि साक्षरता मिषन के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो प्रेरकों का चयन शैक्षिक वरीयता के आधार पर अगस्त 2011 में एक वर्ष के लिए किया गया था अब पुनः  एक जौलाई 2012 को सभी प्रेरकों का नवीनीकरण होना था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक नवीनीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कई बार प्रार्थनापत्र दिये गये लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। जिसके चलते उन्हें दयनीय स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
धरना स्थल पर राजेन्द्र कुमार, सोनी कटारिया, काजल धीमान, प्रियंका रानी, मीरा, कुसुम रानी, संयोगिता, संदीप कुमार, अनुराधा, रविकांत, आकाष कुमार, कपिल, कौषर जहां, माया देवी, अषोक कुमार, बेबी रानी, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment