![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPHQQITh_61I0whOY53lo3LvmC6dFRyuxvUJq7eQDyKhutgl6-GGKo3R5nCoor7D690IM_3P1ZJ8xYVa8_TlaeaA-9rjr8GEQ5ND4DI0_AKolTgNqv-B79xQHw_Ez0BhboWFcp7oUNGeDq/s1600/download+%285%29.jpg)
ठेकेदारों ने कहा कि लाईसेंस रिनीवल प्रतिवर्ष अप्रैल मई में हो जाते हैं। इस वर्ष रिनीवल सितम्बर माह में हुए हैं। वर्ष 2011-12 में सौ से ज्यादा ठेकेदार विभाग में पंजीकृत थेलेकिन इस बार केवल 30 ठेकेदारों का ही रिनीवल किया गया है। रिनीवल भी टेंडर अखबारों में विज्ञापन प्रकाषित कराने के बाद ही किये गये हैं। साजिष के तहत कुछ ठेकेदारों के रिनीवल माता-पिता की हैसियत पर कैंसिल कर दिये गये हैं जो पहले से अनेक विभागों में चल रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से सभी ठेकेदारों का नवीनीकरण करते हुए टेंडर निरस्त कर पुनः सार्वजनिक रूप से ईमानदारी के साथ खोलने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment