Pages

Friday, September 28, 2012

हजारों करोड़ के घपले पर प्रषासन की चुप्पी क्यों?

अपने प्राइवेट बैंक से हजारों करोड़ का ट्रांसफर किया व्यापारी ने

षिवसेना नेता मनोज सैनी ने फर्जीवार्ड के खुलासे की करी मांग

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नगर के प्रमुख औद्योगिक घराने हरद्वारी लाल मनोहर लाल के द्वारा किये गये हजारों करोड़ रूपये के घपलों के मामले में आखिर प्रषासन क्यों चुप्पी साधे बैठा है यह विचारणीय प्रश्न है। पिछले बीस वर्षों में फर्ष से अर्श पर आने वाले बीसियों हजार करोड़ रूपये के इस व्यावसायिक घराने के मामले में कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं और दर्जनों षिकायतें लम्बित हैं लेकिन अपने रसूख के चलते उक्त घराने का प्रमुख योगेन्द्र गर्ग हर बार जांचों को रिष्वतों के बल पर दबवा देता है। नगर में आम चर्चा है कि इस औद्योगिक घराने ने फर्जी बैनामों के बल पर कई हजार करोड़ रूपये की लिमिटें विभिन्न बैकों से बनवाकर चीन, सिंगापुर व अन्य जगहों पर अपने कारोबार का जाल बिछा रखा है। ऐसी भी चर्चा आम है कि उक्त व्यापारी ने अपने द्वारा स्थापित एमको बैंक के द्वारा पिछले दिनों लगभग 17 हजार करोड़ रूपये का ट्रांजिक्षन किया है जबकि रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार प्राइवेट बैंक से किसी विदेषी बैंक में रूपयों का ट्रांजिक्षन नहीं हो सकता। षिवसेना के मंडल प्रमुख मनोज सैनी के अनुसार इस फर्म के फर्जीवाड़ों का खुलासा करके सरकार को हजारों करोड़ की चपत लगाने के मामले का खुलासा सार्वजनिक किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment