मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जल भराव की समस्या को लेकर मिमलाना रोड के सैकड़ांे नागरिकों ने मोहल्ले मंे भरे पानी को लेकर मौहल्ले के बाहर ही धरना प्रदर्शन किया व पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द नाले की सफाई कराये जाने की मांग की नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते यहां पर समय पर सफाई नहीं हो पाती है। जिससें नालो व नालियांे में भारी मात्रा मंे कूड़ा-करकट जमा हो जाता है। जिससे नालियों का पानी नाले में ना जाकर मौहल्लांे की गलियों व घरों मंे भर जाता है। वहीं गलियो मे पानी भर जाने से लगाातार मंच्छरो व उनसे होने वाली बीमारियो का खतरा भी बना रहता है। प्रदर्शन करने वालो मंे काला, राकेश, महेश मोहन, इरफान, वसीम, मो. जाहिद, उस्मान अली, नईमा, रेशमा, सुरैया, कलावती आदि शामिल रहे।Wednesday, September 26, 2012
जलभराव की समस्या को लेकर नागरिकों ने किया प्रदर्षन
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जल भराव की समस्या को लेकर मिमलाना रोड के सैकड़ांे नागरिकों ने मोहल्ले मंे भरे पानी को लेकर मौहल्ले के बाहर ही धरना प्रदर्शन किया व पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द नाले की सफाई कराये जाने की मांग की नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते यहां पर समय पर सफाई नहीं हो पाती है। जिससें नालो व नालियांे में भारी मात्रा मंे कूड़ा-करकट जमा हो जाता है। जिससे नालियों का पानी नाले में ना जाकर मौहल्लांे की गलियों व घरों मंे भर जाता है। वहीं गलियो मे पानी भर जाने से लगाातार मंच्छरो व उनसे होने वाली बीमारियो का खतरा भी बना रहता है। प्रदर्शन करने वालो मंे काला, राकेश, महेश मोहन, इरफान, वसीम, मो. जाहिद, उस्मान अली, नईमा, रेशमा, सुरैया, कलावती आदि शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment