Pages

Tuesday, September 25, 2012

नोकिया ने पेश किए सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन

PHOTOS: नोकिया ने पेश किए सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन
जकारता- सेलफोन बाज़ार में सैमसंग और एप्पल से पिछड़ रही नोकिया ने मंगलवार को स्मार्टफोन मुकाबले में अपने दो नए फोन उतारे हैं। ये नए फोन कंपनी की आशा सीरीज़ के हैं। नोकिया आशा 308 और नोकिया 309 कंपनी ने बाज़ार के बड़े ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर लॉन्च किए हैं। नोकिया का दावा है कि उसके ये दो फोन यूज़र को स्मार्टफोन का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे। इनमें से नोकिया आशा 308 डुअल सिम फोन है जबकि नोकिया 309 को सिंगल सिम के साथ उतारा गया है। नोकिया ने इन नए फोन के साथ यूज़र को कम कीमत पर वेब एक्सेस की सुविधा देने का वादा किया है।
इन स्मार्टफोन के दाम के संबंध में अभी ज़्यादा जानकारी तो नहीं लेकिन इनकी कीमत 100 डॉलर(बिना टैक्स) के आस-पास यानी 5600 रुपए हो सकती है। ये नोकिया के सबसे सस्ते कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिवाइस होंगे। फोटो फीचर में जानते हैं नोकिया के इन नए स्मार्टफोन के बारे में।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment