हिन्दू बचाओ अभियान यात्रा का जोरदार स्वागत
भारत की राजनीति हिन्दू विरोधी, मुख्यमंत्री को जगाने के लिए है यात्रा

वरूणवीर ने कहा कि हिन्दुओं पर हर तरह के अत्याचार किये जा रहे हैं। गौहत्या, लविंग जेहाद, हिंदू धर्मस्थलों पर हमले, हिन्दुओं की आस्थाओं पर प्रहार, गिरोह बनाकर हिंन्दू घरों पर लूट आदि आम हो चुके हैं। अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोग दंगा करते हैं, थाने तक जला देते हैं और पुलिस प्रषासन कुछ नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि हिन्दू बचाओ अभियान प्रदेष की अखिलेष यादव सरकार को जगाने के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार नहीं जागी तो बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा।
यात्रा में सतीष कुमार, कलीराम, भगवत सिंह, विजयपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, सलेक चन्द, चेतना शर्मा, वेदराम, मदनपाल, प्रदीप आदि शामिल रहे। वहीं नीरज धनगर, दीपक गर्ग, अनिल सिंघल, लाला श्रीपाल, प्रहलाद सिंह तोमर, राधेष्याम, सतीष कुमार सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment