
प्रदेष के नगर विकास राज्य मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सत्ता में आने के बाद 1.75 लाख करोड़ रूपये का कर्ज पूर्व सरकार से विरासत में मिला है फिर भी मुख्यमंत्री अपना हर वादा पूरा कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में सपा की अहम भूमिका होगी। स्वरूप ने कहा कि केन्द्र में चाहे जिस दल की सरकार बने कार्यकर्ता अभी से चुनावी तैयारियों में जुट जायें। मेहनत का ही फल है कि प्रदेष में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का पार्टी मेें हर स्तर पर सम्मान है। अधिकारी सपा कार्यकर्ताओं की बातों को अनसुना न करें तथा उनकी समस्याओं का ख्याल रखे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला महासचिव मेहराजुद्दीन, मौहम्मद हसन कोही, कुषलपाल त्यागी, सुधीर गोयल, साजिद हसन, तरूण गोयल, शौकत अंसारी, दल सिंह वर्मा, वसी अंसारी, प्रवीण मलिक, विकास जैन, अथर अहमद, शाहिद अहमद, विकास जैन, आबाद त्यागी, सुक्कड़ सिंह, शैलेन्द्र बाल्मीकि, अमित वर्मा, सुबोध शर्मा, सचिन सिंघल, सुषील, विमल त्यागी, हनीफ इदरीसी, डा. नूर हसन, डा. ओमकार, कारी गफ्फार, सतपाल, विनय, प्रषांत, राकिब कुरैषी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment