Pages

Friday, September 28, 2012

छात्रों ने सीटें बढ़ाने की करी मांग

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। छात्र नेता सुमित मलिक के नेतृत्व में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. पीके के सक्सेना से मिले तथा उन्हें बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए एवं बीएससी कक्षाओं मंे प्रवेश हेतु ज्यादातर अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है लेकिन महाविद्यालय में सीटें कम होने के कारण बहुत अच्छी प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों को भी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है तथा उनको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करे। सभी विद्यार्थियों की ओर से सुमित मालिक ने प्राचार्य से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय से सम्पर्क कर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीस प्रतिशत सीटें बढाये जाने के लिए प्रयास करें साथ ही साथ पूर्व की भांति सांध्यकालीन कक्षाएं भी चलाये जाने हेतु प्रयास करें ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस पर प्राचार्य की ओर से सुमित मलिक को विद्यार्थियों के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए सराहना करते हुए यह आश्वासन किया गया कि वह अपने स्तर से विद्यार्थियों की समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे और सीटे बढाये जाने के उपरांत विद्यार्थियों को सूचित भी कर दिया जायेगा। इस दौरान छात्र नेता रामपाल, ब्रजपाल, दीपक, विपिन, विशाल, पफारूख, असलम, शाहिद, रूकसाना, अपफसाना, रीतू, पूनम, आरती, आकांशा, बुरहान कुरैशी, दीपक, मोहित, हिमानी, शालू, अंकित, मुकीम, आदित्य, बुरा, सिट्टू, निखिल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment