Pages

Friday, September 28, 2012

कैबिनेट में फेरबदल टला, अब 14 अक्टूबर को होगा

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में इस सप्ताह होने वाले संभावित फेरबदल को माना जा रहा है कि अगले महीने के मध्य तक टाल दिया गया है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि फेरबदल इस महीने होने की संभावना नहीं हैं लेकिन उन्होंने इसे टाले जाने के कारण नहीं बताए।ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के संप्रग से बाहर जाने के बाद पहली बार फेरबदल होने वाला है। खबरों में कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस के सरकार से बाहर होने के बाद कांग्रेस ने संप्रग के घटक दल द्रमुक के साथ फेरबदल के मुद्दे पर चर्चा की लेकिन द्रमुक ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।पार्टी सूत्रों ने कहा कि वी. नारायणसामी ने दो दिन पूर्व चेन्नई में द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात की थी लेकिन माना जा रहा है कि करुणानिधि ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी के सांसदों को शामिल करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। मंत्रिमंडल में द्रमुक के कोटे के दो पद 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर ए. राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफा देने के बाद से खाली हैं।
sabhar newsview.com

No comments:

Post a Comment