कोलंबो. प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में अपने दूसरे अभ्यास मैच (पहला अभ्यास मैच भारत ने जीता था) में
भारत ने पाकिस्तान के सामने 186 रन का टार्गेट रखा। पहले बल्लेबाजी करते
हुए भारत ने 3 विकेट गंवा कर 185 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 75 रन और
रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी खेली।
भारत को पहला झटका गंभीर के रूप में लगा। श्रीलंका के विरुद्ध वार्म अप मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए गंभीर 10 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस संक्षिप्त पारी में 2 चौके लगाए। उमर गुल ने टीम इंडिया का पहला विकेट गिराते हुए गंभीर को क्लीन बोल्ड किया।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वीरेंद्र सहवाग को जीवनदान दिया। तनवीर की गेंद पर सहवाग ने एक घातक शॉट खेला था। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप की ओर चली गई, लेकिन वहां खड़े पाक कप्तान हफीज ने उसे लपकने की कोशिश तक नहीं की। इस गेंद पर वीरू को 4 रन मिले। इसी ओवर की चौथी गेंद पर सहवाग ने छक्का लगा कर अपना दम दिखाया।
टॉस - भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।
भारतीय टीम (जिसके 15 में से सात खिलाड़ी 30 से ऊपर के हैं) ने हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, मनोज तिवारी और पीयूष चावला को प्लेयिंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
वनडे वर्ल्ड कप के डेढ़ साल बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं। यह मैच भले ही 18 सितंबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अभ्यास बतौर हो, लेकिन यह मैच दोनों टीमों को सुपर-8 मुकाबले के लिए एक-दूसरी की मज़बूती को जानने और कमज़ोरी को भांपने का मौका भी देगा। (पढ़ें, अब टोटके से जीतेगी 'बूढ़ी' टीम इंडिया?)
भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त काफी मजबूत दिखाई दे रही है (पढ़ें, अयाज मेमन की नजर में टी-20 वर्ल्ड कप के हैं तीन मजबूत दावेदार)। हाल ही भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। उसे एक टी-20 मैच में महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे टीम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई है।
भारतीय टीम:महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान/विकेटकीपर), गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली (साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर), रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, लक्ष्मीपति बालाजी, पियूष चावला, अशोक डिंडा, ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह, मनोज तिवारी।
पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, इमरान नजीर, कामरान अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद समी, नासिर जमशेद, रज़ा हसन, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर, उमर अकमल, उमर गुल, यासिर अराफात।
भारत को पहला झटका गंभीर के रूप में लगा। श्रीलंका के विरुद्ध वार्म अप मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए गंभीर 10 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस संक्षिप्त पारी में 2 चौके लगाए। उमर गुल ने टीम इंडिया का पहला विकेट गिराते हुए गंभीर को क्लीन बोल्ड किया।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वीरेंद्र सहवाग को जीवनदान दिया। तनवीर की गेंद पर सहवाग ने एक घातक शॉट खेला था। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप की ओर चली गई, लेकिन वहां खड़े पाक कप्तान हफीज ने उसे लपकने की कोशिश तक नहीं की। इस गेंद पर वीरू को 4 रन मिले। इसी ओवर की चौथी गेंद पर सहवाग ने छक्का लगा कर अपना दम दिखाया।
टॉस - भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।
भारतीय टीम (जिसके 15 में से सात खिलाड़ी 30 से ऊपर के हैं) ने हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, मनोज तिवारी और पीयूष चावला को प्लेयिंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
वनडे वर्ल्ड कप के डेढ़ साल बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं। यह मैच भले ही 18 सितंबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अभ्यास बतौर हो, लेकिन यह मैच दोनों टीमों को सुपर-8 मुकाबले के लिए एक-दूसरी की मज़बूती को जानने और कमज़ोरी को भांपने का मौका भी देगा। (पढ़ें, अब टोटके से जीतेगी 'बूढ़ी' टीम इंडिया?)
भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त काफी मजबूत दिखाई दे रही है (पढ़ें, अयाज मेमन की नजर में टी-20 वर्ल्ड कप के हैं तीन मजबूत दावेदार)। हाल ही भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। उसे एक टी-20 मैच में महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे टीम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई है।
भारतीय टीम:महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान/विकेटकीपर), गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली (साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर), रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, लक्ष्मीपति बालाजी, पियूष चावला, अशोक डिंडा, ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह, मनोज तिवारी।
पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, इमरान नजीर, कामरान अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद समी, नासिर जमशेद, रज़ा हसन, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर, उमर अकमल, उमर गुल, यासिर अराफात।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment