Pages

Friday, September 28, 2012

शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई

देश को आजाद कराने में प्राणों की आहूति दी भगत सिंह ने: एसएसपी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अंग्रेजी अफसरों को नाको चने चबाने वाले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समाज सुधार एवं जनजागरण सेवा समिति ने सबसे पहले सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि एसएसपी डा. बीबी सिंह, एडीएम प्रषासन मनोज सिंह, एडीएम वित्त राजेष श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एसएसएपी डा. बीबी सिंह ने कहा कि सरदार भगत सिंह ने देष को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दे दी थी। हमें उन्हीं से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ दूसरों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के विचारों को अपनाकर ही मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर क्रान्तिकारियों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्षनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में रोहन वर्मा, मुकेष भारद्वाज, सुरेन्द गौड, हरदीप सिंह, वेद सिंह, जगबीर सिंह, सीमान्त अहलावत, निषा वर्मा, बीना त्यागी, महीपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल त्यागी, इन्तकाब राणा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment