Pages

Tuesday, September 25, 2012

बाबा रामदेव की दुकानों में घटिया सामान की बिक्री?

बाबा रामदेव की दुकानों में घटिया सामान की बिक्री?
हरिद्वार.  योग गुरु बाबा रामदेव (आरएसएस से जुड़े उद्योगपति के फार्महाउस पर अन्‍ना व रामदेव की गुप्‍त मुलाकात, पढ़ें) को बड़ा झटका लगा है। वे एक बार फिर से सरकारी कार्रवाई के निशाने पर हैं। योग गुरु के हरिद्वार के कनखल में मौजूद आश्रम से लिए गए 6 खाद्य वस्तुओं के नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। ये नमूने उत्तराखंड राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए थे। इस आश्रम से पतंजलि योगपीठ और दिव्य फार्मेसी का संचालन होता है। (गैस का संकट: वितरकों ने दी डिलीवरी बंद करने की धमकी, कालाबाजारी तेज)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने आश्रम से नमक, काली मिर्च, लीची के शहद, मस्टर्ड ऑयल, जैम और बेसन के नमूने लिए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि इन सभी चीजों के नमूने जांच में खाने लायक नहीं पाए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने दिव्य फार्मेसी को नोटिस सौंपा है और तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि अगर तीन दिनों में जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment