मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। टी-२० वलर््ड कप से पहले टीम इंडिया को सोमवार में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से डेढ साल बाद दो-दो हाथ करने का मौका मिल गया है। वनडे वलर््ड कप के डेढ़ साल बाद आमने सामने आयी दोनों टीमें एक दूसरे को पराजित कर जीत हासिल करने में पूरी जान लगा रही है। यह मैच भले ही १८ सितंबर से शुरू होने वाले टी-२० वल्डड कप के लिए अभ्यास बतौर हो, परंतु दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों तथा भारतीय व पाकिस्तान के लोगों के लिए यह मैच टी-20 से कम नहीं है। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बडा ही रोमांचित करने वाला मैच है। मैच के शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमी अपने टीवी स्कीन के समाने बैठकर मैच का मजा लूटने में जुट गये।
भारत और पाकिस्तान की टीमें इस को पूरी ताकत के साथ मैच के मैदान में उतरी है। दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त काफी मजबूत दिखाई दे रही है। हाल ही भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। उसे एक टी-२० मैच में महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे टीम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-२० सीरीज २-१ से जीतने में सफलता पाई है।
No comments:
Post a Comment