Pages

Friday, September 28, 2012

महाबली ने मचा दी खालापार में खलबली






खालापार बना कनाट प्लेस, महाबली ने किया अतिक्रमण का सफाया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की पहल पर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान अपने चरम पर है। आज खालापार क्षेत्र में भारी पुलिस बल सहित आला अधिकारियों ने महाबली से अतिक्रमण तुड़वाया। अतिक्रमण हटने के बाद नजारा ही अलग था। हमेषा भारी अतिक्रमण के चलते जाम रहने वाला खालापार क्षेत्र आज कनाट प्लेस जैसा दिखाई दे रहा था।
मीनाक्षी चौक से शहीद चौक होते हुए खालापार टंकी क्षेत्र तक बेहताषा अतिक्रमण ने सड़कों को गलियों में तब्दील कर दिया था। जिससे पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। अतिक्रमण अभियान के तहत अधिकारियों की निगाह इस ओर न पड़ने के कारण यहां के दुकानदार तथा नागरिक यह सोचकर आराम से बैठे हुए थे कि जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है तथा उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। लेकिन जब अधिकारियों की टीम जब अधिकारियों की टीम व पालिका का महाबली व पालिकाकर्मी भारी पुलिसकर्मियों सहित शहीद चौक पर पहुंचे तो वहां के दुकानदारों के होश फाख्ता हो गये और उन्हें यह समझते देर न लगी कि आज पालिका का यह करिश्माई महाबली अपनी करामात दिखाने वाला है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहीद चौक से अतिक्रमण हटवाया गया। ज्ञात हो कि शहीद चौक पर बने शहीद पार्क को भी अतिक्रमण कारियो ने शहीद पार्क में भी कुछ सामान रखा हुआ है तथा शहीद चौक के समीप स्थित बंद नाले को ढककर उस पर काफी सारा सामान रखा हुआ था जिसे प्रशासन द्वारा हटवाया गया। प्रशासन के सख्त रवैये को देखकर स्थानीय नागरिकों व दुकानदारों ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। शहीद चौक पर हुए अतिक्रमण को समाप्त कराने के पश्चात अधिकारियों की टीम खालापार की ओर बढ गयी तथा वहां से अतिक्रमण हटाने के बाद यह टीम लोहिया बाजार की ओर रूख कर गयी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, सीओ सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, शहर कातवाल सत्यपाल सिंह के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment