Pages

Wednesday, September 19, 2012

अगले महीने आ रही है नई ऑल्‍टो, पांच FACTS और RUMOURS


अगले महीने आ रही है नई ऑल्‍टो, पांच FACTS और RUMOURS


















 

नई दिल्‍ली. सरकार के कुछ फैसलों से महंगाई की मार झेल रही जनता को कार बाजार कुछ राहत देने की कोशिश कर रही है। सरकार जहां शादियों में चाय-पकौड़े से ज्‍यादा कुछ सर्व नहीं करने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है, वहीं त्‍योहारी सीजन से पहले कार बनाने वाली कंपनियां कम बजट वाले ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर कई प्रॉडक्‍ट लॉन्‍च कर रही हैं।
मारुति सुजुकी की नई ऑल्‍टो 800सीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे कम कीमत वाली एसवीयू और मर्सिडीज बेंज की सबसे सस्‍ती लग्जरी कार (शुरुआती कीमत 21.5 लाख) जल्‍द ही शोरूम में होंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा तो गुरुवार को ही मिनी एसयूवी 'Quanto' लॉन्‍च करने जा रही है। 1500 सीसी इंजन क्षमता वाली इस कार की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये होने की उम्‍मीद है।
इन कंपनियों का मानना है कि कम कीमत वाले नए प्रोडक्‍ट्स के जरिये घरेलू कार मार्केट पर छाया अंधेरा कम हो सकेगा। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने हाल में सीआरआर में कटौती की है जिससे बैंकिंग सिस्‍टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी और ऑटो लोन पर ब्‍याज की दरें कम होंगी। कंपनियों ने इस मौके पर ध्‍यान में भी रखा है।
मारुति की नई नई ऑल्‍टो को लेकर बाजार और ग्राहकों के बीच काफी उत्‍सुकता है। यह मारुति की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से है। कंपनी को उम्‍मीद है कि पुरानी ऑल्‍टो की जगह नई कार लाने से बिक्री में और इजाफा होगा। ग्राहकों को उम्‍मीद है कि उन्‍हें अपनी गाढ़ी कमाई की ज्‍यादा कीमत (वैल्‍यू फॉर मनी) वसूल होगी। नई ऑल्‍टो को लेकर कई तरह की अफवाह और जानकारियां सामने आ रही हैं।
पति की तनख्वाह से तय हिस्सा पत्नी को मिलेगा। सबसे पहले भास्कर ने यह खबर बताई थी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा तीरथ से हमने जाना कि यह योजना किस तरह से लागू होगी और इस पर अमल कैसे होगा। उसके बाद इस बारे में दैनिक भास्कर ने आपको 360 डिग्री एंगल से पूरी जानकारी दी है। वहीं, पाठकों से इस मसले पर उनकी राय जानने के लिए हमने एसएमएस पोल भी चलाया।
एसएमएस पोल में हमने पाठकों से पूछा था कि क्या ये कानून गलत होगा? क्या ऐसा होना चाहिए? क्या यह प्रैक्टिकली संभव होगा या कोई और तरीका भी है? पोल की मदद से भास्कर के पास हजारों पाठकों ने एसएमएस कर अपनी बेबाक राय जाहिर की है।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment