Pages

Wednesday, September 19, 2012

खतरे में बार्डर, चीन ने फिर की हिंदुस्‍तान में घुसपैठ


नई दिल्ली। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने लद्दाख में बीते दो महीनों में दो बार घुसपैठ की है। सूत्रों के मुताबिक यह घुसपैठ चुमर क्षेत्र में हुई है। गौरतलब है कि एक साल पहले इसी क्षेत्र में चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा में घुस आए थे।
एक टीवी चैनल के मुताबिक, घुसपैठ की ताजा घटनाओं का लेकर दोनों देशों के बीच सीमा बैठकें भी हुईं हैं। इसमें भारत ने पहले कर्नल स्तर पर फिर ब्रिगेडियर स्तर पर मामले को उठाया है
फिलहाल सरकारी या सैन्य सूत्रों ने घुसपैठ की पुष्टि नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में चीन के रक्षामंत्री जनरल लियांग गुआंग ली ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने की सहमति होने की जानकारी दी गई थी।

sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment