New Delhi. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई और डीजल की कीमतों में वृद्धि के सरकार के फैसले का विरोध किया लेकिन अपनी रणनीति का खुलासा करने से इंकार कर दिया। मुलायम सिंह के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के लोकसभा में 22 सदस्य हैं और मौजूदा परिप्रेेक्ष्य में उसका समर्थन सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुरुवार को समाजवादी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक है। हम वहां अपनी रणनीति तय करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपनी योजना पर कायम है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और पूरे देश में विरोध होगा। सरकार की इन घोषणाओं के विरोध में प्रदर्शन होगा।’’
सपा मुखिया ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी नीतियों ने आम आदमी पर बोझ बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार के अलावा जनता को क्या दिया है। तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापसी के फैसले के बाद लोकसभा में संप्रग का बहुमत 273 से घट कर 254 रह जायेगा। यह बहुमत के 273 के आंकड़े से 19 कम है। हालांकि, सरकार को बाहर से समर्थन कर रही पार्टियों- सपा (22), बसपा (21) और कुछ अन्य सदस्यों को मिलाकर उसके पाले में अभी भी 304 से अधिक सदस्य हैं।
sabhar prabhasakshi.com
No comments:
Post a Comment