Pages

Friday, September 14, 2012

पीएम ने देश पर थोपा वित्तीय आतंकवादः रूडी

New Delhi. भाजपा ने आज आरोप लगाया कि देश के ‘अर्थशास्त्री’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश को ‘कंगाल’ बना देने के बाद अब डीजल के पांच रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा कर आम आदमियों पर वित्तीय आतंकवाद थोप दिया है और रसोई गैस सिलेंडर की राशनिंग करके इसकी कालाबाजारी को वैध बना दिया है। सिंह के प्रति अपने तेवर लगातार कड़े करते जा रहे मुख्य विपक्षी दल ने यहां कहा, ‘‘आखिर कब तक ऐसे प्रधानमंत्री और उसकी सरकार को बर्दाश्त किया जाए जो पूर्णत: विफल साबित हो चुकी है।’’
पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने देश के सकल घरेलू उत्पाद की रफ्तार को नौ प्रतिशत की दर से दौड़ाने का दावा किया था लेकिन वह गति 5.5 प्रतिशत पर औंधे मुंह गिर चुकी है। यानी देश के खज़ाने में चार प्रतिशत की कटौती हो गई है जिसकी भरपाई के लिए वह अब डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा कर और रसोई गैस की राशनिंग के जरिए आम आदमी से वसूली कर रहे हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, तृणमूल नेता ममता बनर्जी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सहित संप्रग के सभी घटक दलों से सीधा सवाल किया कि क्या वे डीजल के दाम में वृद्धि और रसोई गैस की राशनिंग के मनमोहन सिंह सरकार के फैसले के साथ हैं या उसके खिलाफ?
मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम में 1.76 लाख करोड़ रुपयों और अब कोयला ब्लाक आवंटन मामले में उससे भी कहीं अधिक रकम के कथित भ्रष्टाचार का इतिहास बना चुकी इस सरकार को वह और बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के कोर ग्रुप की गुरुवार शाम हुई बैठक में इस सरकार के खिलाफ शनिवार से नौ दिवसीय देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय किया गया है।
रूडी ने कहा, ‘‘यह सरकार अब जितने मिनट, घंटे और दिन सत्ता में बनी रहेगी, वह आम आदमी पर प्रहार पर प्रहार करती रहेगी। यह संख्या बल के आधार पर देश की जनता पर अत्याचार कर रही है।’’ संसद की बजाए सड़कों पर इस सरकार को चुनौती देने के भाजपा के फैसले को सही बताते हुए रूडी ने कहा कि लोकसभा या राज्यसभा में महज चर्चा के नाम पर चर्चा कराने का कोई तुक नहीं है, क्योंकि संख्या बल होने के कारण यह कांग्रेस नीत सरकार आम जनता की परेशानियों सहित विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों को कोई महत्व ही नहीं देती है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने पिछले बजट में कारापोरेट जगत और उद्योपतियों को पांच लाख करोड़ रुपयों की रियायत दी थी। लेकिन आम आदमी को रियायत देने की बजाय यह दिन ब दिन उस पर बोझ ही लादती जा रही है।
रूडी ने आरोप लगाया, ‘‘आम आदमी के नाम पर सत्ता में आई इस कांग्रेस नीत सरकार को आम आदमी से ही दुश्मनी है और यह उसे सबक सिखाना चाहती है।’’ डीजल के दाम पांच रुपए बढ़ाए जाने को आम आदमी पर बोझ लादना बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा प्रयोग किसान ट्रेक्टरों से खेत जोतने, खेतों की दौनी करने, अनाज को बाजार ले जाने और सुखाड़ में सिंचाई के लिए करता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा डीजल का सबसे अधिक प्रयोग भारतीय रेलवे करती है, जिसके जरिए हर दिन औसतन 10 लाख आम आदमी अपने गंत्वय स्थानों को जाते हैं। कांग्रेस नीत सरकार पर सारी शर्म खो चुकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश अब मनमोहन सरकार की ओर से लगातार की जा रही गलतियों को माफ नहीं कर सकता है और इस सरकार को बदलने का समय आ गया है।
sabhar prabhasakshi.com

No comments:

Post a Comment