Nerw Delhi. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है कि वह उनके खिलाफ की गई कथित ‘‘निन्दात्मक और अपमानसूचक’’ टिप्पणियों के लिए माफी मांगें वर्ना कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। वकील द्वारा दिग्विजय को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस नेता के लापरवाही भरे एवं झूठे बयानों, निन्दात्मक और अपमानसूचक टिप्पणियों तथा उनके आधार पर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित-प्रसारित समाचारों से ‘‘मेरे मुवक्किल की छवि तथा गरिमा प्रभावित हुई है।’’
इस नोटिस में भाजपा अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह से तीन दिन के अंदर उनसे माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा है। दिग्विजय ने हाल में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि गडकरी के बिजनेस पार्टनर अजय संचेती ने छत्तीसगढ़ कोयला खान से 490 करोड़ रुपयों का लाभ कमाया है। उधर कांग्रेस महासचिव ने कहा है उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिला है और आम तौर पर वह नोटिसों का जवाब नहीं देते हैं। चुनौती भरे अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘गडकरी अगर अदालत में मामला दर्ज कराते हैं तो मैं अदालत में जवाब दूंगा।'’
sabhar prabhasakshi.com
No comments:
Post a Comment