Pages

Friday, September 14, 2012

कांग्र्रेस का एजेण्डा गरीबी नही गरीबों को मिटाओः रजनीश शर्मा

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर(अलर्ट न्यूज)। केन्द्र सरकार द्वारा  की गई डीजल व गैस सिलेण्डरों के दामों में बढोत्तरी के विरोध में जहां आम जनता राजनैति पार्टियों के साथ सडकों पर उतरकर केन्द्र सरकार का विरोध कर रही है वहीं विश्व हिन्दू परिषद के सहारनपुर जिला सहमंत्री रजनीश शर्मा ने प्रेस को जारी किये गये बयान में कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने देश में बढ रही महंगाई को कम करने में विफल होने पर देश से गरीबी मिटाने की बजाए गरीबों को ही मिटाने का रास्ता निकाल लिया है। वह अब महंगाई को बढावा देते हुए गैस सिलेण्डरों के दामों में दोगुना बढोत्तरी कर गरीबों के चूल्हें की आग को बुझाकर भूखा मरने पर विवस कर गरीबों को ही उखाड फैंकना चाहती है। अपनी इसी भावी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए वह देश से गरीबी नहीं गरीबों को ही मिटाने पर तुली है।
रजनीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार चाहती है कि गरीबों को रोटी न मिले और वह भूखा मर जाये। उन्होंने कहा कि सरकार में जो लोग बैठे है  उन पर दाम बढाने से कोई फर्क नहीं पडता है।  उन्होंने कहा कि चाहे सिलेण्डर 2 हजार रूपये हो जाये इन पर कोई फर्क नहीं पडता यदि फर्क पडता है तो वह आम गरीब जनता पर पडता है जो लोग मजदूरी कर तीन हजार रूपये प्रति महीना कमाकर बामुश्किल अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन गरीब परिवारों का क्या होगा जिनकी आमदनी ही तीन हजार रूपये महीना है। उन्होंनें कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों को नष्ट करने की ठान ली है। कांग्रेस सरकार का एजेंडा साफ है वह गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों का देश से खत्म करना चाहती है।

No comments:

Post a Comment