Pages

Friday, September 14, 2012

ट्यूनीशिया और सूडान में भी अमेरिकी दूतावासों पर हमला

PHOTOS: ट्यूनीशिया और सूडान में भी अमेरिकी दूतावासों पर हमला

अमेरिका में बनी एक विवादित फिल्म को लेकर दुनियाभर में मुसलमानों का गुस्सा भड़क गया है। लीबिया, यमन और मिस्त्र में हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, भारत, फिलीपींस, दोहा और ईराक समेत दुनियाभर में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हुए। सूडान में अमेरिकी और जर्मनी दूतावासों पर हमले हुए।
ट्यूनीशिया में भी प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास में घुस गए। अमेरिका के खिलाफ दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शनों ने ओबामा प्रशासन की विदेश नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवंस की मौत हो गई थी। ओबामा ने कहा था कि अमेरिकी नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को वो छोड़ेंगे नहीं।
पैगंबर मुहम्मद साहब पर बनाई गई विवादित फिल्म के  निर्देशक ने कलाकारों से धोखे से काम करवाया था।  'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' शीर्षक से बनी इस फिल्म  के यूट्यूब क्लिप का विश्लेषण करने वालों ने फिल्म को बेहद बचकाना और बेहूदा बताया है। फिल्म को खास तौर से मुसलमानों की भावनाएं भड़काने के लिए ही बनाया गया है क्योंकि ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है कि पैगंबर का नाम बाद में डब किया गया है। फिल्म के कलाकारों के मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि फिल्म पैगंबर मुहम्मदपर बन रही है। 
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment