Pages

Friday, September 14, 2012

रुद्रप्रयाग में बादल फटने से 20 मरे, कई लापता

देहरादून| उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में शुक्रवार तड़के बादल फटने से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए। अभी भी 40-50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने के बाद हुई भारी बारिश में कई घर और मवेशी भी बह गए। देहरादून स्थित उत्तराखण्ड आपदा राहत केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 20 शव बरामद किए जा चुके हैं।
घायल होने वाले 11 में से सात लोगों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि शेष का इलाज रुद्रप्रयाग के अस्पताल में ही हो रहा है। लापता लोगों की खोज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बादल फटने के बाद हुई बारिश में क्षेत्र के सात गांव- टिमारा, मंगोली, चुन्नी, संसारी, त्रेननगर, ब्राह्मण खोली तथा गिरिया बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बादल फटने की घटना से सम्पत्ति को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment