Pages

Monday, September 17, 2012

देखें सैफ की शादी के कार्ड की एक झलक

EXCLUSIVE:  देखें सैफ की शादी के कार्ड की एक झलक
बॉलीवुड की शाही शादी का वक्त करीब आ गया है। फिल्म इंडस्ट्री के छोटे नवाब और कपूर खानदान की लाडली बेबो की शादी के कार्ड बंटने लगे हैं।
सैफीना 18 अक्टूबर में शादी के मण्डप में बैठने के लिए तैयार हैं।  सैफ की मां और मंसूर अली खान पटौदी की बेगम शर्मिला टैगोर ने अपने सिग्नेचर वाला वर्चु्अल कार्ड मेहमानों को भेजना शुरू कर दिया है। शर्मिला टैगोर ने यह कार्ड रिंकू के नाम से भेजा है। शायद कम ही लोगों को मालूम हो कि शादी के बाद उनका नाम बदल कर रिंकू रख दिया गया था।
सैफीना की शादी का जश्न मनाने और दावत-ए-वलीमा में शर्मिला ने अपनी बेटियों सबा और सोहा सहित परिवार के तमाम सदस्‍यों की ओर से मेहमानों को आमंत्रित किया है।  अगली तस्‍वीर में आप सैफ की शादी के कार्ड की एक झलक देख सकते हैं। 
sabhar dainkbhaskar.com

No comments:

Post a Comment