Pages

Monday, September 17, 2012

5 गुमनाम आविष्‍कार, 1 लीटर पानी में 100 मील चलने वाली कार


PHOTOS:  5 गुमनाम आविष्‍कार, 1 लीटर पानी में 100 मील चलने वाली कार
साइंस-टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में आए दिन नए आविष्‍कार होते रहते हैं। कुछ ऐसे ही कमाल के आविष्‍कार हुए जिनका हम ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं कर सके। इन आविष्‍कारों को मीडिया में भी ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दी गई। आइए नजर डालते हैं ऐसी कुछ चीजों पर जो वाकई अजूबे हैं...

पानी से चलने वाली कार

अमेरिका के स्‍टैनली मेयर ने इस कार का आविष्‍कार किया था जो एक गैलन पानी में 100 मील चलती थी। मेयर का 57 साल की उम्र में संदिग्‍ध बीमारी से मौत हो गई। कई लोगों का कहना है कि मेयर को जहर दे दिया गया था क्‍योंकि उसने अपना पेटेंट बेचने या अपने रिसर्च का काम बंद करने से मना कर दिया था। उसके करीबी साथियों को भी मौत का डर सताने लगा तो वे भूमिगत हो गए थे और वह कार भी अपने साथ ले गए। हालांकि पाकिस्‍तान में इस साल ऐसी ही कार सामने आई जहां एक इंजीनियर ने सांसदों, वैज्ञानिकों और स्‍टूडेंट्स के सामने इस कार का प्रदर्शन किया। इंजीनियर वकार अहमद ने दावा किया कि इस तकनीक से 1000 CC की कार एक लीटर पानी से 40 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है जबकि एक मोटरसाइकिल एक लीटर में 150 किलोमीटर चल सकती है।
sabhar dainkbhaskar.com

No comments:

Post a Comment