Pages

Friday, September 14, 2012

मायावती ने कहा केंद्र में है दुखदायी सरकार

लखनऊ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने डीजल के दामों में भारी वृद्धि और उपभोक्ताओं को साल में रसोई गैस सिलिंडर देने की संख्या सीमित किये जाने का आज कड़ा विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की और कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार आम जनता की निगाह में ‘दुखदायी सरकार’ बन गयी है। मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जनता पहले से ही महंगाई की मार सहन करने को मजबूर है। ऐसे में सरकार ने डीजल के दामों में पांच रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी करके तथा उपभोक्ताओं को साल में सिर्फ छह गैस सिलिंडर देने का प्रावधान करके पीड़ित जनता के जीवन को और अधिक कष्टदायक बनाने का कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि इस फैसले के कारण कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार आम जनता की निगाह में ‘दुखदायी सरकार’ बन गयी है। बसपा केन्द्र सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा करती है और इस ‘जनविरोधी’ फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करती है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का व्यापक असर होगा और इससे आम जरूरत की हर चीज महंगी हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘रसोई गैस पर कोटा व्यवस्था लागू कर प्रत्येक घर में सालाना छह सिलिंडर ही देने की सीमा तय करने से ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार देश की घरेलू व्यवस्था को फिर से पुराने युग में ले जाना चाहती है। देश के लिये यह अशुभ और शर्म की बात होगी।’'
sabhar prabhasakshi.com

No comments:

Post a Comment