Pages

Wednesday, September 12, 2012

अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी पर

अंसारी रोड व मालवीय चौक से हटा अतिक्रमण, होली एंजिल्स स्कूल की प्रिंसीपल ने दिखाई हिटलरषाही

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अतिक्रमण हटाओ अभियान आज अंसारी रोड व मालवीय चौक पर चला। अधिकांष दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम को देखकर स्वयं ही अपनी दुकानों से आगे अतिक्रमण हटवाया। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी व सीओ सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने पुलिस दल व नगरपालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटवाया। मालवीय चौक पर स्थित बहुचर्चित होली एंजिल्स स्कूल की प्रिंसीपल ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अपनी हिटलरषाही दिखाते हुए सीएम व सीओ सिटी को भी आधा घंटा इतंजार कराया तथा स्कूल के बाहर अवैध अतिक्रमण के बारे में अधिकारियों को बताया कि स्कूल के पास सन 1995 से नगरपालिका से अनुमति प्राप्त है। होली एंजिल्स स्कूल की पिं्रंसीपल ने हिटलरषाही दिखाते हुए पत्रकारों से साथ भी सही व्यवहार नहीं किया तथा फोटोग्राफरों से भी सवाल जवाब किये।
आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालियों व नालों के ऊपर बनाये गये पक्के लैंटरों को ध्वस्त करा दिया गया। पालिका के महाबली को देखते हुए व्यापारियों में हड़कम्प मच गया तथा उन्होंने अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने पैदल घूमकर दुकानदारों को हड़काते हुए उन पर जुर्माना लगाया तथा पालिका कर्मचारियों को आदेष दिये कि नगर किसी दुकान के बाहर सामान रखा मिले तो उक्त दुकानदार से दो हजार रूपये जुर्माना वसूला जाये। कुछ दुकानदारों पर एक हजार से तीन हजार रूपये तक जुर्माना किया गया। देर शाम तक दुकानदारों के हाथों में हथौड़ा देखा गया। पालिका के महाबली ने नालियों व नालों के ऊपर बनाये गये सीमेंटिड लैंटरों को पूरी तरह बिस्मार कर दिया। टाउन हाल रोड पर बालाजी चौक पर दुकानदारों के किये गये भारी अतिक्रमण को देख सीएम ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात की तो दुकानदार खुद अपने हाथों में हथौड़ा लेकर अतिक्रमण व भारी भरकम होर्डिंग्स हटाने में लगे रहे।

No comments:

Post a Comment