Pages

Wednesday, September 12, 2012

नकदी छीनकर भाग रहे बदमाष को दबोचा

सिविल लाईन पुलिस ने झपटमार को बताया जेबकतरा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद सहित नगर में बदमाशों को आतंक पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार बढता ही जा रहा है जिसके चलते बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि बदमाश अब दिनदहाडे घटना को अंजाम देने में भी नहीं झिझक रहे है। बुधवार को दिनदहाड़े  एक व्यक्ति से नकदी झपट कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोचकर उसकी जोरदार पिटाई कर डाली तथा उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में जेट काटने की धाराएं लगाकर मामले की इतिश्री कर ली। इससे पहले दो दिन पूर्व सिविल लाइन पुलिस चोरी का माल खरीदने के आरोपी कबाड़ी को थाने से छोड़ने का कारनामा अंजाम दे चुकी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन के व्यस्ततम क्षेत्र टाउन हाल रोड पर कारपोरेषन बैंक के सामने एक युवक बैंक से रूपये निकालकर ले जा रहे व्यक्ति के हाथ से रूपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगा। शोर शराबा होने पर भीड़ ने उक्त बदमाष को दबोच लिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया लेकिन थाने में पीड़ित व्यक्ति को पुलिस ने समझाया कि यदि बैग छीनने की तहरीर दी गई तो सारे पैसे थने में जमा  करने पडेंगे जो बाद में न्यायालय से मिलेंगे। यदि जेेब काटने की तहरीर दी तो कुछ पैसों की बरामदगी में काम चल जायेगा। थाना सिविल लाईन पुलिस ने मामले को नया रंग देकर एक बदमाष को फायदा पहुंचा दिया।

No comments:

Post a Comment