हिन्दुओं ने की सराय रसूलपुर में महापंचायत की घोषाणा
सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एक हिन्दू दलित लडकी के कई दिनों से गायब होने का मामला अब पूरी तरह साम्प्रदायिक रंग में रंगता हुआ नजर आ रहा है इसकी बानगी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव के साथ पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रही है। मुस्लिम बाहुल्य सराय रसूलपुर गंाव से एक दलित लडकी विगत कई दिनों से लापता है। परिजन उसके अपहरण का आरोप गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर लगा रहे है। पहली नजर में यह प्रेम प्रसंग का मामला नजर आ रहा है। इस क्षेत्र में इस प्रकार के प्रेम प्रसंगों की कई घटनाएं घट चुकी है। जिसमें अधिकांशतः मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक हिन्दू समुदाय की लडकियांे को ले जाने के दोषी ठहराये गये है।
यह मसला पूरे क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रहा है। दलित लडकी को लेकर क्षेत्र के दलितों की कई पंचायत भी हो चुकी है परंतु पुलिस लडकी को बरामद नहीं करा पायी। जिसके बाद क्षेत्र के हिन्दू समुदाय ने खासकर जाट बिरादरी ने आज 16 सितम्बर को सराय रसुलपुर में जाकर बडी महापंचायत करने का फैंसला लिया है। यह प्रकरण आज अखबारों में प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और आनन फानन में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। आज मिल मंसूरपुर से एक जलूस की सकल में भारी जनसैलाब सराय रसूलपुर की ओर कूच करेगा। ऐसी सूचनाएं मिल रही है। जिसके बाद भारी पुलिस बल मिल मंसूरपुर से सराय रसूलपुर तक तैनात कर दिया गया है। अखबार में प्रकाशित प्रदर्शन करने वाले लोगों की धरपकड की जा रही है।
उधर सूचना मिली है कि सराय रसूलपुर व आसपास के कुछ गांव से मुस्लिम समुदाय की महिलाएं व बच्चे रातभर पलायन करते रहे। लोगों को यह कहते सुना गया है कि रातभर गाडियों का आवागमन कई गांव में लगा रहा।
उधर हिन्दू समुदाय भी मिल मंसूरपुर से सराय रसूलपुर तक अपने प्रदर्शन पर अड गया है। इस प्रदर्शन के उग्र होने की भी सम्भावनाएं जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी पर विश्वास करें तो प्रदर्शन करने वाले लोग लाठी, बल्लम भालों से लैस भी हो सकते है। ऐसे में प्रशासन के सामने गंभीर चुनौती बनकर यह प्रकरण आया है और इसमें महती भूमिका पुलिसिया लापरवाही ने निभाई है।
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एक हिन्दू दलित लडकी के कई दिनों से गायब होने का मामला अब पूरी तरह साम्प्रदायिक रंग में रंगता हुआ नजर आ रहा है इसकी बानगी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव के साथ पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रही है। मुस्लिम बाहुल्य सराय रसूलपुर गंाव से एक दलित लडकी विगत कई दिनों से लापता है। परिजन उसके अपहरण का आरोप गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर लगा रहे है। पहली नजर में यह प्रेम प्रसंग का मामला नजर आ रहा है। इस क्षेत्र में इस प्रकार के प्रेम प्रसंगों की कई घटनाएं घट चुकी है। जिसमें अधिकांशतः मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक हिन्दू समुदाय की लडकियांे को ले जाने के दोषी ठहराये गये है।
यह मसला पूरे क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रहा है। दलित लडकी को लेकर क्षेत्र के दलितों की कई पंचायत भी हो चुकी है परंतु पुलिस लडकी को बरामद नहीं करा पायी। जिसके बाद क्षेत्र के हिन्दू समुदाय ने खासकर जाट बिरादरी ने आज 16 सितम्बर को सराय रसुलपुर में जाकर बडी महापंचायत करने का फैंसला लिया है। यह प्रकरण आज अखबारों में प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और आनन फानन में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। आज मिल मंसूरपुर से एक जलूस की सकल में भारी जनसैलाब सराय रसूलपुर की ओर कूच करेगा। ऐसी सूचनाएं मिल रही है। जिसके बाद भारी पुलिस बल मिल मंसूरपुर से सराय रसूलपुर तक तैनात कर दिया गया है। अखबार में प्रकाशित प्रदर्शन करने वाले लोगों की धरपकड की जा रही है।
उधर सूचना मिली है कि सराय रसूलपुर व आसपास के कुछ गांव से मुस्लिम समुदाय की महिलाएं व बच्चे रातभर पलायन करते रहे। लोगों को यह कहते सुना गया है कि रातभर गाडियों का आवागमन कई गांव में लगा रहा।
उधर हिन्दू समुदाय भी मिल मंसूरपुर से सराय रसूलपुर तक अपने प्रदर्शन पर अड गया है। इस प्रदर्शन के उग्र होने की भी सम्भावनाएं जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी पर विश्वास करें तो प्रदर्शन करने वाले लोग लाठी, बल्लम भालों से लैस भी हो सकते है। ऐसे में प्रशासन के सामने गंभीर चुनौती बनकर यह प्रकरण आया है और इसमें महती भूमिका पुलिसिया लापरवाही ने निभाई है।
No comments:
Post a Comment