भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 5 गेंदें शेष रहते 186 रन बनाए।
कामरान अकमल ने आतिशी पारी खेलते हुए 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ मिल कर छठे विकेट के लिए नाबाद 95 रन की पार्टनरशिप निभाई।
भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप हुए। अश्विन के अलावा कोई अन्य बॉलर एक भी विकेट नहीं ले सका। लक्ष्मीपति बालाजी ने जहां 4 ओवरों में 41 रन लुटाए, वहीं इरफान ने 3.1 ओवरों में 40 और हरभजन सिंह ने 4 ओवरों में 40 रन खर्च किए। जहीर खान भी फेल रहे और 3 ओवरों में 31 रन दे बैठे। आर अश्विन ने 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा। आर अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाते हुए इमरान नजीर को सुरेश रैना के हाथों कैच करवा कर आउट किया। वे 1 चौके की मदद से 13 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए नासिर जमशेद खाता तक नहीं खोल सके और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। अश्विन के ही ओवर में हफीज ने कट शॉट खेला। गंभीर ने गेंद का पीछा करते हुए उसे रोका और फिर विकेटकीपर धोनी की तरफ फेंका। दूसरा रन लेना जमशेद के लिए महंगा पड़ गया। धोनी ने चतुराई दिखाते हुए गेंद स्टंप्स की ओर थ्रो कर दी और जमशेद रन आउट हो गए।
भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त काफी मजबूत दिखाई दे रही है (पढ़ें, अयाज मेमन की नजर में टी-20 वर्ल्ड कप के हैं तीन मजबूत दावेदार)। हाल ही भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। उसे एक टी-20 मैच में महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे टीम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई है।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment