Pages

Friday, September 14, 2012

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल: संजय चौहान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रही है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है, अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश की जनता भयभीत है। जनता को बिजली पानी भी मयस्सर नहीं है। किसानों का गन्ना भुगतान लटका पड़ा है। पुरकाजी क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। यहां तक कि छात्रों को कालेजों में प्रवेश के लिए भी जूझना पड़ रहा है।
रालोद सांसद संजय चौहान ने अपने निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेष में रालोद संघर्ष करने में पहले नंबर पर है। रालोद का प्रयास है कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो और उनका हक उन्हें मिले।
रालोद सांसद व संसद की पैट्रोलियम समिति के सदस्य संजय चौहान पत्रकारों से वार्ता करते समय उस समय सवालों में घिर गये जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या छह सिलेंडर एक वर्ष में एक परिवार के लिए पर्याप्त हैं तो पहले तो संजय चौहान कह बैठे कि साल में छह सिलेंडर एक परिवार के लिए बहुत हैं लेकिन बाद में कहने लगे कि आठ सिलेंडर एक वर्ष में एक परिवार को मिलने चाहिए जबकि उनके साथ बैठे रालोद एमएलसी चौ. मुुश्ताक ने कहा कि एक परिवार को वर्ष में 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलनी चाहिए। संसद की पैट्रोलियम समिति के सदस्य सांसद संजय चौहान के आंकड़ों से जाहिर होता है कि केन्द्र सरकार के खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी केन्द्र सरकार को समर्थन दे रही है।
सासंद संजय चौहान ने बताया कि रालोद सांसद जयंत चौधरी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर जल्द ही पुकराजी, रोहाना व नसीरपुर का दौरा करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, अरूण सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, रंधावा मलिक, रामकरण कश्यप मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment