Pages

Wednesday, September 19, 2012

यूपीए सरकार से अखिलेश ने की ये मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार से ‘इनोसेन्स ऑफ मुस्लिम्स’ फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। यादव ने आज इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में यह भी अनुरोध किया कि यू-ट्यूब पर इस फिल्म के प्रदर्शन पर सख्ती से पाबन्दी लगाते हुए इंटरनेट पर इस फिल्म को ब्लॉक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 
इससे पहले इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के नेतृत्व में इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर भेंट की और उनसे इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस मामले में हर संभव कार्रवाई करेगी।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment